अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से पुलिस ने एक करोड़ 11 लाख रुपए के गहने और नकदी बरामद किया है। इतनी बड़ी बरामदगी से पुलिस अधिकारी भी दंग हैं।
थाना दादों क्षेत्र के मिल्क शेखूपुर निवासी रिहाना बेगम पत्नी यासीन खां ने थाना दादों में गांव के ही तीन लोगों शाहरुख, मुकीद खान और आशिफ के खिलाफ 2.50 लाख रुपये और एक बक्सा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया। चोर गिरोह के जिन 5 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे जब्त संपत्ति की कीमत सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं। चोरों के पास से 78 लाख रुपये कीमत
का एक किलो 525 ग्राम सोना और 33 लाख 93 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने पांचों चोरों को जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कई वारदातें कबूली हैं।