ताज़ा खबर
OtherTop 10

नोएडा एक्सटेंशन: फ्लैट में दंपती की बेरहमी से हत्या

Share

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन स्थित चेरी काउंटी सोसायटी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और व्यापारी विनय गुप्ता (57) और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता (54) की उनके ही फ्लैट में हत्या कर दी गई। दीप जलाने वाले पीतल के स्टैंड से मारकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे अडिशनल सीपी लव कुमार, डीसीपी हरीश चंदर और अन्य पुलिस अधिकारियों ने तफ्तीश की। पुलिस को शक है कि हत्या किसी पहचान के व्यक्ति ने की है। वहीं, बिसरख पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी सबूत इकट्ठे किए।
बता दें कि विनय गुप्ता अपनी पत्नी नेहा के साथ दो महीने पहले ही सेक्टर-122 के मकान से चेरी काउंटी सोसायटी वाले फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। सेक्टर-122 के मकान में इनका बेटा कुश अपने दादा सोहनलाल और दादी शकुंतला के साथ रहता है। इनका दूसरा बेटा लव अमेरिका में रहता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या मंगलवार रात 11:30 बजे के बाद हुई है। डबल मर्डर की सूचना मिलतेही जांच शुरू कर दी गई। सोसायटी में बाहरी लोगों की एंट्री नहीं है। आरोपी लूटपाट और चोरी के लिए नहीं, बल्कि हत्या करने के मकसद से आया था। पुलिस इस मामले की जांच लेन देन, प्रॉपर्टी विवाद, पुरानी रंजिश व लूट और चोरी समेत तमाम एंगल से कर रही हैं।


Share

Related posts

एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू ने महिला यात्री से की अभद्रता

Prem Chand

25 लाख के इनामी नक्सल कमांडर समेत 29 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में 3 जवान जख्मी

Prem Chand

विदेशी मुद्रा भंडार 513 अरब डॉलर

samacharprahari

ये जो खबरें हैं ना…. 4

samacharprahari

महाराष्ट्र के ठाणे में धारदार हथियार लेकर घूम रहे महिला समेत 5 गिरफ्तार

Prem Chand

रेपिस्ट को मौत तक आजीवन कारावास

Prem Chand