November 15, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

नए अध्यक्ष पर मंथन शुरू, सोनिया गांधी बोलीं- सब मिलकर नया प्रमुख चुनें

कांग्रेस को जल्द ही मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव नहीं कराना चाहते कुछ नेता

नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने को लेकर पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है। हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है। हालांकि कुछ वरिष्ठ नेता चुनाव की बजाय आपसी राय से सर्वमान्य अध्यक्ष चुनने की सलाह दे रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने इस पत्र का संज्ञान लिया है और उस पर अपनी बात रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं के एक समूह द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि उन सभी को एक साथ मिलकर एक नया प्रमुख खोजना चाहिए क्योंकि वह जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करना चाहती हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी को चुनाव कराने की बजाय आम सहमति बनानी चाहिए। राहुल गांधी को नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन है।

 

Related posts

सच के लिए लड़ने वालों को डराया व खरीदा नहीं जा सकता: राहुल गांधी

samacharprahari

राजभाषा का प्रथम पुरस्कार पश्चिम रेलवे को मिला

samacharprahari

सरकार ने वैक्सीन की कीमतों को कम करने को कहा

samacharprahari

महंगाई दर घटी, दूध की कीमत बढ़ी, कहां गए सरकारी दावे

samacharprahari

चार भारतीय छात्राओं ने मैथ्स ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता

samacharprahari

लॉकडाउन के एक साल में बीएसई सूचकांक 66 पर्सेंट बढ़ा

Prem Chand