ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

देश में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार, 9 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Share

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में अब तक 15,00,988 लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना के 5 लाख 6 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,61,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर अब तक 33 हजार 620 लोग जान गंवा चुके हैं।

      देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,91,440 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है। मंत्री ने कहा कि आज 10,333 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,32,277 हो गई है। राज्य में अब भी 1,44, 694 लोगों का उपचार चल रहा है। सोमवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,47,592 थी।

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी चेन्नई में कोरोना के 1,107 नए केस सामने आए। यहां पर मरीजों की संख्या 96,438 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 57,073 एक्टिव केस हैं। अब तक 1,66,956 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में 59,584 टेस्ट किए गए। यहां पर कोरोना से अब तक कुल 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केरल में कोरोना के आज 1,167 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।  बता दें कि बंगाल में कोरोना के 60,830 मामले हैं। इसमें से 19,502 केस एक्टिव हैं, जबकि कोरोना से अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में 39,917 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


Share

Related posts

कुर्सी से नहीं उठी नर्स तो नाराज हो गए माननीय

samacharprahari

देश भर में निकाली जा रही है रेजांग ला अस्थि राज कलश यात्रा: वीर अहीर जवानों के बलिदान को राष्ट्र का नमन

Prem Chand

भाजपा राज में घोटालों से बढ़ा विदेशों में ‘कालाधन’ : अखिलेश

samacharprahari

गगनयान के लिए पहली मानव रेटेड परीक्षण उड़ान इस साल संभव नहीं

samacharprahari

जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकवादी मार गिराये

samacharprahari