ताज़ा खबर
Other

डॉ आंबेडकर आवास में तोड़फोड़, घटना की निंदा

मुंबई। डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के आवास राजगृह में तोड़फोड़ के मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गृहमंत्री व ऊपी मुख्यमंत्री ने भी घटना की निंदा की है। प्रकाश आंबेडकर ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और घर के बाहर एकत्रित ना होने की अपील की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दादर इलाके में मंगलवार रात दो लोगों ने ‘राजगृह’ की खिड़कियों पर पथराव किया, सीसीटीवी कैमरा और पौधे भी तोड़ दिए।अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति संविधान रचियता के घर के परिसर में गमले को तोड़ता दिखा और फिर वहां से भाग गया।
माटुंगा पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।दादर की हिंदू कॉलोनी स्थित यह दो मंजिला बंगला आंबेडकर संग्रहालय है, जहां बाबा साहेब की किताबें, चित्र, कलाकृतियां आदि मौजूद हैं। यहां उनकी बहू, पोता एवं वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश आंबेडकर और बाकी दो पोते आनंदराव और भीमराव भी रहते हैं। हमले के समय प्रकाश आंबेडकर अकोला में थे। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और घर के बाहर एकत्रित ना होने की अपील की है।
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मामले पर गौर करने की अपील की है। एआईपीसी मुंबई ईस्ट ने ट्वीट किया, ‘‘यह निंदनीय है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तुरंत मामले पर गौर करना चाहिए, यह डॉ. बी. आर. आंबेडकर की विरासत का अनुस्मारक है।’’ इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।मंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. आंबेडकर के आवास ‘राजगृह’ में हुई तोड़फोड़ की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की निंदा करते हुए पवार ने कहा कि यह ‘‘यह दुष्ट मानसिकता वाले असामाजिक तत्वों की हरकत है।’’

Related posts

फेसबुक के बाद, लिंक्डइन से लीक हुआ 50 करोड़ यूजर्स का डेटा

samacharprahari

फ़्री फ़ायर में पोते ने दादा के खाते से उड़ाए 13 लाख

Prem Chand

‘ब्रेक दि चेन’: पांच चरण में अनलॉक होगा महाराष्ट्र

samacharprahari

हबल फिर से विज्ञान ऑब्जर्वेशन करेगा शुरू

samacharprahari

पेट्रोल से सरकार की कमाई में 4.51 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

samacharprahari

अमेरिका में बाढ़ से भारतीय मूल के चार लोगों की मौत

samacharprahari