प्रहरी संवाददाता, मुंबई। गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने महाराष्ट्र में जाली बिल (इन्वॉयस) के जरिये इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) हासिल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 15 कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट लेने के लिए जाली इन्वॉयस बनाए थे। कंपनियों ने 3,000 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीजीआई, नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने जाली बिलों के खिलाफ आईटीसी हासिल करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान शुरू किया है। इसके तहत इस सप्ताह कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। डीजीजीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान ठाणे, नासिक, पालघर में 15 कंपनियों पर छापा मारा गया था। दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि इन 15 कंपनियों ने 3,000 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया है। इसके अलावा इन इकाइयों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट भी हासिल किया। इन इकाइयों ने आर्गेनिक रसायन, पेंट्स, वार्निश, बोर्ड, पैनल, लैब रसायन और सल्फरिक एसिड का फर्जी लेनदेन दिखाया है।