बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। अमेरिका में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही यह मेधावी छात्रा, अपने चाचा के साथ कहीं जा रही थी, तभी उनकी स्कूटी एक बुलेट से जा टकराई। मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये कोई आम सड़क हादसा नहीं है।
मृतक छात्रा सुदीक्षा भाटी एक होनहार और मेधावी छात्रा थीं और गौतमबुद्ध नगर के दादरी में रहती थी। सुदीक्षा स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं। इस दर्दनाक हादसे के समय सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर मामा के घर औरंगाबाद जा रही थी। हादसे को लेकर सुदीक्षा के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरांगबाद कि तरफ जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा भी किया था । कभी यह मनचले-बदमाश युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी सुदीक्षा पर कमेंट भी पास कर रहे थे। सिरफिरे चलते-चलते ख़तरनाक स्टंट को भी अंजाम कर रहे थे। अचानक बुलेट सवार युवकों ने ब्रेक लगा दिया, जिससे बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई। सुदीक्षा 20 अगस्त को अमेरिका वापस लौटने वाली थी। इस घटना पर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा है कि “मामला दर्ज कर लिया गया है और हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।”
ववव