मुंबई। वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने पिछले छह साल के दौरान मुद्रा योजना के तहत 28.68 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए हैं। प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को देश में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू किया था। 19 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार, वर्ष 2020- 21 में 4.20 लाख करोड़ पीएमएमवाई ऋण को मंजूरी दी गई है। इसमें से 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक ऋण का औसत आकार 52,000 रुपये रहा है। यह कर्ज विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में आय अर्जित करने की गतिविधियों के लिए दिया जाता है। इसके तहत ऋणदाता संस्थानों की ओर से दस लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त कर्ज दिया जाता है।