ताज़ा खबर
Otherदुनिया

चीन ने पोत से नौ उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए

बीजिंग। चीन ने पीले सागर पर एक पोत से ठोस-प्रणोदक वाहक रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की कक्षा में नौ उपग्रह सफलतापूर्वक भेजे। यह समुद्र आधारित दूसरा प्रक्षेपण मिशन है। सूत्रों के अनुसार, लॉंग मार्च 11एचवाई2 को सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर देबो 3 से प्रक्षेपित किया गया। देबो 3 पोत का स्वाचालित ऊपरी हिस्सा है, जिसमें इस मिशन के लिए बदलाव किया गया था। नौ उपग्रह जिलिन-1 गाओफे 03-1 समूह से संबंधित है।

बताया गया है कि उपग्रह प्रक्षेपण के करीब 13 मिनट बाद, 535 किलोमीटर का सफर तय करने के पश्चात इसने नौ जिनिल 1 उच्च-रिज़ॉल्यूशन पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह को सूर्य स्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया। सभी उपग्रह जिलिन प्रांत के चांगचुन के चांगगुआन सेटेलाइट टेक्नॉलोजी ने विकसित किया और प्रत्येक का वजन करीब 42 किलोग्राम है। चीन इन उपग्रहों के जरिये कृषि, वन, भूमि संसाधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में रिमोट-सेंसिंग सेवा मुहैया कराएगा। हाल ही में चीन ने ऑप्टिकल रिमोट-सेंसिंग उपग्रह ‘गाओफेन-9 05’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।

 

 

 

 

 

Related posts

कोविड-19 सेवर्ष 2021 तक 4.7 करोड़ महिलाओं पर पड़ेगी गरीबी की मार : संरा

samacharprahari

मुख्य सतर्कता अधिकारियों के पास 200 से अधिक शिकायतें लंबित : सीवीसी

Aditya Kumar

तालाब की खुदाई में मिली बुद्ध कालीन दीवार

Prem Chand

हरिद्वार फर्जी कोविड जांच मामले में ईडी का छापा

samacharprahari

बांद्रा स्टेशन से 260 किलोग्राम विदेशी सिगरेट जब्त

Prem Chand

अमेरिका ने चीनी टेलीकॉम कंपनी पर बैन लगाया

samacharprahari