January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10राज्य

एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, 14 दिन की जेल

 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रहा है। एनसीबी ने लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने रिया चक्रवर्ती को पेश किया गया। अदालत ने 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया है। रिया के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी) (ii), 27 (ए), 28 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एनसीबी ने जानकारी देते हुए कहा की रिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे, जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी की थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर एम. ए. जैन ने बताया, “हम पूछताछ के दौरान रिया द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं. यदि रिया के वकील बेल की मांग करते हैं तो हम बेल को अपोज करेंगे। हम ज्युडिशियल कस्टडी मांग रहे हैं।”

जैन ने बताया कि कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। एनसीबी ने कोर्ट से रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। कोर्ट के आदेश के बाद 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा।

 

Related posts

एनसीबी और मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू की

Prem Chand

बेंगलुरु में हिंसा, विधायक के घर हमला, 2 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

samacharprahari

धनंजय मुंडे से जबरन वसूली की कोशिश में महिला गिरफ्तार

Prem Chand

दीवाल, नीम की टहनी बनी विवाद की जड़, पड़ोसी भिड़े, एक का सिर फूटा

samacharprahari

मिड डे मील पर करोड़ों खर्च, बच्चे खा रहे नमक–चावल

Vinay

Uttar Pradesh: यूपी में नौकर का गुप्तांग काटकर थाने पहुंची महिला, पुलिस से बोली इसने…

samacharprahari