बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा कथित हमले का आरोप
डिजिटल न्यूज़ डेस्क, , गुवाहाटी। असम के सोनितपुर जिले में रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर कथित तौर पर हमला किया गया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ जा रहे मीडियाकर्मियों के साथ उपद्रवियों ने हाथापाई की। राहुल गांधी ने कहा कि इस हमले से वे डरेंगे नहीं।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा का असम में चौथा दिन है। रविवार को यह यात्रा बिस्वनाथ जिले से सोनितपुर होते हुए नगांव जा रही थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया, ‘जयराम रमेश और कुछ अन्य की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा के मुख्य काफिले में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उन पर हमला हुआ।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी गाड़ी से न्याय यात्रा के स्टिकर हटा दिए गए और हमलावरों ने बीजेपी का झंडा लगाने की कोशिश की, जिससे पिछला शीशा लगभग टूट गया। यात्रा को कवर कर रहे एक ब्लॉगर का कैमरा, बैज और दूसरी चीजें छीन ली गईं। पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि इलाके में बीजेपी का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी फुटेज दिखाने के लिए गाड़ियों से उतरे थे।
यात्रा के दौरान लोगों की सभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कौन है? जवाब है- हिमंत बिस्व सरमा और ये बात असम की जनता और पूरा देश जानता है। जो लोग हमें धमका रहे हैं। वे ये जान लें कि ये राहुल गांधी की यात्रा नहीं है, असम की जनता की यात्रा है। राहुल गांधी और असम की जनता मुख्यमंत्री से डरते नहीं हैं, उन्हें जो करना है कर लें।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की। उनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा कथित तौर पर अगवा किए जाने के बाद 2015 से लापता हैं।