ताज़ा खबर
Otherबिज़नेसराज्य

GST में फ्रॉड,1.63 लाख रजिस्ट्रेशन रद्द, चार CA गिरफ्तार

Share

मुंबई। केंद्र सरकार ने जीएसटी का फेक रजिस्ट्रेशन के जरिये नकली कंपनी बनाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर और नवंबर में कुल 1,63,042 रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है। इन जीएसटी अकाउंट ने पिछले 6 महीनों में जीएसटीआ-3B (र GSTR-3B) का रिटर्न फाइल नहीं किया था। विभाग ने नकली फर्म बनाने के आरोप में चार चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी अरेस्ट किया है।

बता दें कि पिछले एक महीने से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और सीजीएसटी ने जीएसटी नबंर का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत 132 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 4 चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। एजेंसी ने 4586 नकली जीएसटीएन (GSTIN) पर कार्रवाई की है और 1430 केस दर्ज किए हैं।बताया गया है कि अक्षय जैन नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया गया है। इस पर 14 नकली फर्म बनवाकर 20.97 करोड़ रुपये का सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिन GSTIN ने 6 महीने तक GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया था, उन्हें पहले तो नोटिस दिया गया। इसके बाद उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा 21 अगस्त 2020 से 16 नवंबर 2020 तक जिन लोगों को 720 डिम्ड रजिस्ट्रेशन जारी किए गए थे और उनका आधार वैरीफिकेशन नहीं करवाया गया था, इनमें से 55 रजिस्ट्रेशन में त्रुटियां पाई गई है। इन मामलों में भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है।


Share

Related posts

एमजी मोटर ने नया सर्विस सेंटर शुरू किया

Amit Kumar

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश की

Prem Chand

पदोन्नति में आरक्षण देने के मुद्दे पर फैसला सुरक्षित

samacharprahari

यूपी में 33 साल बाद पूर्व निदेशक को 3 साल की जेल

samacharprahari

सपा मुखिया ने कहा- गठबंधन में टिकट देकर हमने खाया धोखा

Prem Chand

Heavy rains lash Delhi, traffic snarls in some areas

Admin