January 18, 2025
ताज़ा खबर
Otherबिज़नेसराज्य

GST में फ्रॉड,1.63 लाख रजिस्ट्रेशन रद्द, चार CA गिरफ्तार

मुंबई। केंद्र सरकार ने जीएसटी का फेक रजिस्ट्रेशन के जरिये नकली कंपनी बनाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर और नवंबर में कुल 1,63,042 रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है। इन जीएसटी अकाउंट ने पिछले 6 महीनों में जीएसटीआ-3B (र GSTR-3B) का रिटर्न फाइल नहीं किया था। विभाग ने नकली फर्म बनाने के आरोप में चार चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी अरेस्ट किया है।

बता दें कि पिछले एक महीने से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और सीजीएसटी ने जीएसटी नबंर का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत 132 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 4 चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। एजेंसी ने 4586 नकली जीएसटीएन (GSTIN) पर कार्रवाई की है और 1430 केस दर्ज किए हैं।बताया गया है कि अक्षय जैन नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया गया है। इस पर 14 नकली फर्म बनवाकर 20.97 करोड़ रुपये का सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिन GSTIN ने 6 महीने तक GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया था, उन्हें पहले तो नोटिस दिया गया। इसके बाद उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा 21 अगस्त 2020 से 16 नवंबर 2020 तक जिन लोगों को 720 डिम्ड रजिस्ट्रेशन जारी किए गए थे और उनका आधार वैरीफिकेशन नहीं करवाया गया था, इनमें से 55 रजिस्ट्रेशन में त्रुटियां पाई गई है। इन मामलों में भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है।

Related posts

अखिलेश ने चुनाव आयोग का बताया उम्मीद की किरण

samacharprahari

सेंसेक्स 1066, निफ्टी 291 अंक लुढ़का

samacharprahari

HZL डील में सुप्रीम कोर्ट का संदेह?

samacharprahari

सावधान, कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहीं सुनामी बन कर न आ जाएः मुख्यमंत्री ठाकरे

samacharprahari

पेट्रोल-डीजल की कीमत नीचे लाने के लिए भाजपा को हराना होगा: राउत

Prem Chand

बाबरी विध्वंस केसः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 30 सितंबर तक फैसला सुनाए सीबीआई कोर्ट

samacharprahari