मुंबई, 19 मार्च 2022 । Future Group के ‘फ्यूचर’ को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. कंपनी ने करीब डेढ़ साल पहले अपने स्टोर्स रिलायंस रिटेल को बेचने की योजना का ऐलान किया था. इसके बाद अमेज़न ने इस प्रस्तावित डील का विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद से शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
फरवरी के आखिरी सप्ताह में इस तरह की कई रिपोर्ट्स आई थी कि रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर्स का टेकओवर कर लिया है. साथ ही यह रिपोर्ट भी आई थी कि मुकेश अंबानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के स्टोर्स का रिब्रैंडिंग करने में लगी है.
इसी बीच, Future Retail ने बुधवार को कहा कि वह अपने स्टोर्स को वापस पाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका टेकओवर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर लिया है. किशोर बियानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस कदम से सरप्राइज है. फ्यूचर रिटेल ने कहा है कि अब वह अपने स्टोर्स को वापस पाने के लिए कदम उठाएगी.