ताज़ा खबर
Other

अमूल दूध 2 रुपये लीटर हुआ मंहगा

Share

मुंबई, 28 फरवरी । अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा. अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी. ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी. इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं. करीब 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में इजाफा किया गया है. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा कीमतों में वृद्धि का कारण है.


Share

Related posts

भूकंप के तेज झटके से फिर हिली नेपाल की धरती, तीव्रता 6.0 मापी गई

samacharprahari

PM ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भ्रष्टाचार को वैध किया : कांग्रेस

Prem Chand

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के सीएमडी और सीएफओ गिरफ्तार

Prem Chand

खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले किसान ने तोड़ा दम

Prem Chand

मातोश्री को उड़ा देने की धमकी

samacharprahari

अमित ठाकरे पर दोहरी जिम्मेदारी से राज ठाकरे खुश 

Prem Chand