ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

कानपुर के दो सिपाही छेड़छाड़ में सस्पेंड

Share

कानपुर में पुलिस का अजब नाटक, होम क्वारंटीन के बाद भी सिपाही कर रहे थे छेड़छाड़

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। पुलिस की एक और करतूत सामने आई है। मामला सामने आने के बाद स्वरूप नगर थाने के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कानपुर के स्वरूप नगर थाने के दो सिपाहियों को होम क्वारंटीन किया था। दोनों सिपाही कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए, आर्यनगर स्थित स्पा सेंटर पहुंचे और संचालिका के साथ छेड़छाड़ की। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर में मौजूद एक शख्स से धक्का-मुक्की व मारपीट भी की। यह घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है।

वायरल हुआ वीडियो
शनिवार देर रात सिपाहियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों सिपाहियों अंकित कुमार और सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच एसपी वेस्ट अनिल कुमार को सौंपी है।

महामारी ऐक्ट का किया उल्लंघन
एक संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से दोनों सिपाहियों को होम क्वारंटीन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों सिपाही सिर्फ अधिकारियों की नजरों में क्वारंटीन थे। शाम होते ही दोनों सिपाही मुंह में मास्क लगाकर घूमते थे। दोनों सिपाहियों ने महामारी ऐक्ट का उल्लंघन किया है। फिलहाल एसपी वेस्ट इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Share

Related posts

टोक्यो ओलिम्पिक खेल स्थगित होने की आशंका

samacharprahari

विजय माल्या पर अवमानना केस में सुनवाई टली

samacharprahari

पांच नहीं तीन चरणों में होगा बिहार चुनाव

Prem Chand

नंदूरबार में गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग

Amit Kumar

पिंक नोट के सर्कुलेशन में आई कमी, नए नोट छापने का आदेश नहीं मिला

samacharprahari

ईडी ने नीरव की 253 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की

samacharprahari