जनवरी 2026 तक हो सकते हैं मुंबई मनपा के चुनाव
✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई | महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने 2 दिसंबर को होने वाले 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनावों की घोषणा कर दी है। मतदान 2 दिसंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। वहीं सूत्रों के अनुसार, बीएमसी (BMC) और अन्य महानगरपालिका चुनाव जनवरी 2026, मकर संक्रांति के बाद आयोजित किए जाएंगे। इन चुनावों का नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि इन चुनावों में कुल 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्षों के लिए मतदान होगा। लगभग 1.7 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान 13,355 मतदान केंद्रों पर ईवीएम (EVM) के माध्यम से कराया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर, जांच 18 नवंबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की गई है। मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के आधार पर होगा।
वहीं, सूत्रों के अनुसार, बीएमसी और अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव अगले वर्ष आयोजित होंगे। हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक में राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग की थी।
