ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

बीएमसी में 74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश, पुराने प्रोजेक्ट पर ही फोकस

Share

मनपा के इतिहास में लगातार तीसरी बार एडिमिनिस्ट्रेटर ने बजट पेश किया

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारत के सबसे अमीर महानगरपालिका में शामिल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 74,427 करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया है। यह पिछले वर्ष के 65,180.79 करोड़ रुपये के बजट की तुलना में 14.19 प्रतिशत अधिक है।

मनपा के इतिहास में लगातार तीसरी बार एडिमिनिस्ट्रेटर ने बजट पेश किया है। इस बजट में किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की गई है। मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर भूषण गगराणी ने 2025-26 के लिए 74,366 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

इस बजट में मुंबई कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड और सीवरिज ट्रीटमेंट प्लांट्स जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट को 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव है। मुंबई के स्लम क्षेत्रों में व्यवसायों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी किया गया है।

 

बजट में नया प्रोजेक्ट नहीं

बृहन्मुंबई महानगर पालिका कोई नया बड़ा प्रोजेक्ट शुरू नहीं करेगी, क्योंकि बीएमसी पर 2 लाख करोड़ से ज़्यादा का कर्ज़ है। इस बजट में से 43,162 करोड़ रुपए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए रखे गए हैं। दिसंबर 2024 तक बीएमसी की कमाई 28,308 करोड़ थी, जो प्रॉपर्टी के मुआवजे, डेवलपमेंट चार्ज, प्रॉपर्टी टैक्स से मिला।

राजस्व बढ़ाने कमर्शियल झोपड़ों पर टैक्स

राजस्व को बढ़ावा देने के लिए बीएमसी ने संपत्ति कर के लिए स्लम क्षेत्रों में वाणिज्यिक इकाइयों का आकलन करने की योजना की घोषणा की है। मुंबई में 2.5 लाख से अधिक झुग्गियां हैं, और कम से कम 50,000 झुग्गियों का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इन वाणिज्यिक संपत्तियों पर कर लगाकर, बीएमसी को 350 करोड़ रुपये की इनकम मिलने की उम्मीद है, जिसे झुग्गीवासियों के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं में पुनर्निवेश किया जाएगा।

इसके अलावा बीएमसी ने आंतरिक अस्थायी हस्तांतरण (आईटीटी) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित अनुमान में 12,119.47 करोड़ रुपये और 2025-26 बजट के लिए 16,699.78 करोड़ रुपये जुटाने का भी प्रस्ताव दिया है, जो मार्च 2025 और उसके बाद तक विभिन्न नागरिक परियोजनाओं को वित्त पोषित करेगा।

बेस्ट की आर्थिक सहायता के लिए बजट में प्रावधान

महानगर में ट्रांसपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराने वाली बेस्ट की आर्थिक सहायता के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2012-13 से जनवरी 2025 तक बीएमसी ने बेस्ट को 11,304.59 करोड़ की मदद दी है। इस बजट में 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।


Share

Related posts

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में चीन कनेक्शन

samacharprahari

राणा दंपति ने यूसुफ लकड़ावाला से लिए 80 लाख, ED करे जांच – संजय राउत

Prem Chand

किसानों के खिलाफ ‘मौत के आदेश’ पर मोदी सरकार की मुहर, लोकतंत्र शर्मसार: कांग्रेस

samacharprahari

कोर्ट ने क्यों कहा- महिला की हर बात को सत्य मान लेना ठीक नहीं

samacharprahari

बुल और बियर मार्केट क्या है?

samacharprahari

रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

Prem Chand