मुंबई। ई-कॉमर्स उद्योग जगत को टेक्नोलॉजी की सहायता से लॉजिस्टिक्स से जुड़े सभी समाधान उपलब्ध कराने वाली एक प्रमुख कंपनी, ई-कॉम एक्सप्रेस ने 7000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी देने की घोषणा की है। कंपनी ने मौजूदा दौर में कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के क्षेत्र में उत्पन्न संकट के बावजूद ये निर्णय लिया है। अगले दो महीनों के दौरान लास्ट -माइल डिलीवरी, वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, सूचना प्रौद्योगिकी और डेटा साइंस जैसे सभी क्षेत्रों में पूर्णकालिक पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सौरभ दीप सिंगला ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे महानगरों के साथ-साथ अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, भोपाल और जयपुर सहित पूरे देश में नियुक्ति की जाएगी।
पिछले पोस्ट
