मुंबई। भारतीय एयर कूलर निर्माण करने वाली सिम्फनी लिमिटेड ने पोर्टेबल कूलिंग सॉल्यूशन के तहत सिम्फनी का मोविकूल’ कैंपेन शुरू किया है। इसके साथ कंपनी ने अपने नए एयर-कूलर्स की कमर्शियल रेंज को बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी ने 360-डिग्री कैंपेन व विज्ञापन के जरिये अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा रही है। ये एयर कूलर्स आउटडोर वेडिंग या इवेंट, वर्कशॉप रेस्टोरेंट्स, रिसॉर्ट, कैफे, जिम, धार्मिक स्थल, स्कूल समेत रेसिडेंशियल व वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए उपयुक्त हैं। यह जानकारी सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रेसिडेंट राजेश मिश्रा ने दी है।

पिछले पोस्ट