वीवीपीएटी और ईवीएम मशीन की जुगलबंदी, सहारनपुर में समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का मामला उठाया गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मतदाता साइकिल छाप पर बटन दबा रहे हैं, जबकि वीवीपैट पर पर्ची कमल छाप की निकल रही है। सपा ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई। सपा ने पहले ही कई स्थानों पर पुलिस और प्रशासन पर दबाव डालकर सरकार के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप लगाया था। सहारनपुर के एक बूथ पर सपा को वोट डालने पर कमल छाप को वोट जाने की बात भी कही गई है।
चुनाव आयोग से शिकायत
समाजवादी पार्टी की ओर से वीवीपैट में गलत वोट पड़ने का मामला चुनाव आयोग के समक्ष उठाया गया है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की गई है। सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र के बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल पर बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने की शिकायत की गई है। इसके अलावा, बूथ संख्या 377 पर अधिकांश महिलाओं के वोट अधिकारियों की ओर से खुद डाले जाने की शिकायत भी की गई है। बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को लौटा दिया गया।