सुहास वारके मुंबई क्राइम ब्रांच के नए चीफ, मिलिंद भारंबे का ट्रांसफर
मुंबई। पुलिस विभाग में बुधवार को बड़े फेरबदल हुए हैं। सुहास वारके को मुंबई क्राइम ब्रांच का नया चीफ बनाया गया है, जबकि मिलिंद भारंबे का ट्रांसफर कर दिया गया है। वह करीब दो साल तक क्राइम ब्रांच में थे।
पुलिस विभाग के तबादला एक्सप्रेस में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। नाशिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि कृष्ण प्रकाश को वीआईपी सुरक्षा का विशेष पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
निशिथ मिश्रा को महाराष्ट्र एटीएस में नया आईजी और परमजीत सिंह दहिया को डीआईजी बनाया गया है। वीरेंद्र मिश्रा उत्तर प्रादेशिक विभाग के नए एडिशनल सीपी होंगे, जबकि श्रीकांत पाठक को मीरा-भाईंदर, वसई विरार में अपर पुलिस आयुक्त के रूप में पोस्टिंग दी गई है। लक्ष्मी गौतम को विशेष पुलिस उप महानिरीक्षक (अस्थापना) बनाया गया है।
इसी तरह प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में अपर पुलिस आयुक्त (पश्चिम प्रादेशिक विभाग) संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त परिवहन सत्य नारायण, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पडवल, मीरा-भाईंदर के अपर पुलिस आयुक्त एस. जयकुमार का नाम भी शामिल है।