यात्रियों से सतर्क रहने और स्टेशनों पर रेलवे प्राधिकारियों को रिपोर्ट करने की अपील
मुंबई। मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ और जीआरपी की मदद से पिछले 8 महीने यानी जनवरी से अगस्त 2021 के दौरान उपनगरीय स्टेशनों पर 5 नकली टिकट चेकर्स को पकड़ा है।
दादर के हेड टीसी सुखवीर जाटव ने दादर के प्लेटफार्म संख्या यात्रियों का टिकट चेक करते समय एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा। पहचान पत्र दिखाने को कहते ही वह भागने लगा। उसे पकड़ कर जीआरपी को सौंप दिया गया।
इसी तरह, कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल के डी-1 कोच में एक व्यक्ति को यात्रियों से पैसे लेकर रसीद देने के मामले में सीनियर टीटीई अनंत कुमार ने पकड़ लिया। उसके पास डुप्लीकेट ईएफआर पाया गया। सीएसएमटी के टीटीई हरिमंगल यादव ने कल्याण स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल के डी-1 कोच में एक नकली टीसी को पकड़ा।
कुर्ला के हेड टीसी सिकंदरजीत सिंह और सीएसएमटी की हेड टीसी चित्रा वाघचौरे ने सायन स्टेशन पर एक नकली टीसी को पकड़ा। सैंडहर्स्ट रोड पर सीनियर टीसी राजू गुजर ने भी नकली टीसी को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।