ताज़ा खबर
Otherराज्य

कानपुर में विकास दुबे का फाइनेंसर जय बाजपेयी गिरफ्तार

Share

कानपुर। गैंगस्टर विकास दुबे का फायनेंसर जय बाजपेयी को रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। जय पर आरोप है कि उसने बिकरू गांव में 2-3 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास दुबे और उसके साथियों को गोला-बारूद मुहैया कराया था। इसके अलावा मारे गए एक अन्य गैंगस्टर बउआन दुबे का बहनोई प्रशांत शुक्ला उर्फ डबलू भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाइल की लोकेशन से पता चला है कि घटना की रात वह बिकरू गांव में मौजूद था।

कानपुर के एसएसपी के मुताबिक जय बाजपेयी और डबलू पर आर्म्स एक्ट और अपराधिक साजिश की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने कहा कि उनके घर की तलाशी के दौरान 20 से अधिक कारतूस गायब पाए गए। एसटीएफ को यह भी पता चला है कि जय बाजपेयी ने अपराध करने के बाद आरोपियों को घटनास्थल से भगाने में मदद करने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की थी।

सूत्रों के मुताबिक जय बाजपेयी ने विकास दुबे और कई आईएएस, आईपीएस अधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों के बीच मीडिएटर का काम किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम आगे की जांच के लिए यह सारी जानकारी इनकम टैक्स और ईडी को दे रहे हैं।


Share

Related posts

धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का “घंटानाद आंदोलन”

samacharprahari

कलाइयों के जादूगर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप

samacharprahari

यूपी में हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

samacharprahari

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को दी चुनौती, कहा- बैलेट से कराएं चुनाव

samacharprahari

सनटेक रियल्टी की रेटिंग बढ़ी

samacharprahari

जेल में बंद पति ने मंगवाई चरस, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ले जा रही थी पत्नी

samacharprahari