ताज़ा खबर
Other

ऑनलाइन निवेश के नाम पर दो युवकों से 25 लाख की साइबर ठगी

Share

गोरखपुर, 01 फरवरी 2025 । इंटरनेट मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद साइबर अपराधियों ने आनलाइन इंवेस्टमेंट करने का झांसा देकर दो युवकों से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। सिकरीगंज के दीपक कुमार को फेसबुक फ्रेंड मनीषा अग्रवाल ने नौ लाख रुपये का चूना लगाया, जबकि मोहद्दीपुर के सुनील चौधरी से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ने 16.27 लाख रुपये हड़प लिए। दोनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिकरीगंज के दीपक ने तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर आई अंजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट उन्होंने स्वीकार की थी। धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और दोनों के बीच वाट्सएप चैटिंग भी शुरू हो गई। इसके बाद मनीषा ने जीडीएम गोल्ड नामक एप में गोल्ड ट्रेडिंग का लालच दिया और 14 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में नौ लाख रुपये अपने बैंक खाते में मंगवा लिए। जब दीपक ने रकम वापस मांगी, तो टैक्स भरने का बहाना बनाया गया। संदेह होने पर उसने जब दबाव डाला, तो मनीषा ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया।

दूसरा मामला कैंट इलाके के मोहद्दीपुर का है, जहां सुनील चौधरी को स्वाति प्रदीप नाम की महिला ने वाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया। उसने बीटबैंक नामक एप डाउनलोड करवा कर 11 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 के बीच 16.27 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। कुछ दिनों तक एप में ग्रोथ दिखाती रही, लेकिन जब सुनील ने रुपये निकालने चाहे, तो उससे 20 फीसदी अतिरिक्त रकम जमा करने को कहा गया।तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।


Share

Related posts

बांग्लादेश में तख्तापलट, सिर्फ 45 मिनट हैं आपके पास…

Prem Chand

फर्जी दस्तावेज से पाई थी नौकरी, अब केस दर्ज

samacharprahari

तोड़ू कार्रवाई से राज्य सरकार का कोई संबंध नहीं: पवार

samacharprahari

जब शोले के हीमैन ने कहा- तू मेरा दोस्त है, लानत है ऐसी दोस्ती पर…

samacharprahari

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री का दावा, ‘भारत हमसे माफ़ी मांगेगा’

samacharprahari

पतंजलि के अवैध विज्ञापनों पर केंद्र ने एक्शन लेने के दिए निर्देश

Prem Chand