गोरखपुर, 01 फरवरी 2025 । इंटरनेट मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद साइबर अपराधियों ने आनलाइन इंवेस्टमेंट करने का झांसा देकर दो युवकों से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। सिकरीगंज के दीपक कुमार को फेसबुक फ्रेंड मनीषा अग्रवाल ने नौ लाख रुपये का चूना लगाया, जबकि मोहद्दीपुर के सुनील चौधरी से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ने 16.27 लाख रुपये हड़प लिए। दोनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिकरीगंज के दीपक ने तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर आई अंजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट उन्होंने स्वीकार की थी। धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और दोनों के बीच वाट्सएप चैटिंग भी शुरू हो गई। इसके बाद मनीषा ने जीडीएम गोल्ड नामक एप में गोल्ड ट्रेडिंग का लालच दिया और 14 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में नौ लाख रुपये अपने बैंक खाते में मंगवा लिए। जब दीपक ने रकम वापस मांगी, तो टैक्स भरने का बहाना बनाया गया। संदेह होने पर उसने जब दबाव डाला, तो मनीषा ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया।
दूसरा मामला कैंट इलाके के मोहद्दीपुर का है, जहां सुनील चौधरी को स्वाति प्रदीप नाम की महिला ने वाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया। उसने बीटबैंक नामक एप डाउनलोड करवा कर 11 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 के बीच 16.27 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। कुछ दिनों तक एप में ग्रोथ दिखाती रही, लेकिन जब सुनील ने रुपये निकालने चाहे, तो उससे 20 फीसदी अतिरिक्त रकम जमा करने को कहा गया।तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।