ताज़ा खबर
Otherराज्य

हल्दीराम कंपनी से 40 लाख की ठगी

Share

मैनेजर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज

नागपुर। नमकीन बनाने वाली हल्दीराम इंटरनेशनल प्रा. लि. के साथ 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। कंपनी में ही काम करने वाले एक मैनेजर ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कंपनी की शिकायत पर मैनेजर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंपनी के मैनेजर श्रीनिवास ने बताया कि हल्दीराम इंटरनेशनल  में कार्यरत एक मैनेजर ऑनलाइन कंपनी एवं ग्राहकों से रिटर्न आया हुआ माल कंपनी में जमा न करते हुए अमेजॉन कंपनी के कर्मचारी के साथ मिलकर मार्केट में 40 से 60 फीसदी कम दाम में बेच देता था। यह लोग प्राप्त ऑर्डर की तुलना में ज्यादा माल रसीद के साथ भेजा करते थे।

आरोपियों में राजेंद्रनगर निवासी हरीश उर्फ भोलू ज्ञानेश्वर गावंडे (30 वर्ष), न्यू कैलाशनगर निवासी रामकृष्ण पूनाजी पाटिल (51 वर्ष) और वैशालीनगर निवासी राजेश सज्जनलाल गुप्ता (42 वर्ष) का समावेश है। इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

     कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कलमना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि कंपनी के ऑनलाइन सेलिंग डिपार्टमेंट काम करने वाला मैनेजर कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। उन्होंने ऑनलाइन सेल डिपार्टमेंट का दिसंबर 2017 से 28 सितंबर 2020 तक रिकार्ड चेक किया। जांच में पता चला कि ग्राहकों को ऑनलाइन बेचे गए माल का ऑर्डर कैंसल होने पर कंपनी में जमा ही नहीं किया गया है।

    बताया जा रहा है कि पिछले 3 वर्षों में हरीश ने कैंसल किए गए ऑर्डर की कोई एंट्री ही नहीं की थी। सारा माल अमेजॉन कंपनी के असोसिएट रामकृष्ण और राजेश के साथ मिलकर मार्केट में बेच दिया। कंपनी की ऑडिट हो रही है। धोखाधड़ी सामने आने के बाद श्रीनिवास ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


Share

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व गृह मंत्री के घर ईडी की रेड

samacharprahari

मालेगांव विस्फोट: सभी आरोपी तीन दिसंबर को अदालत में उपस्थित होंगे

samacharprahari

एंटी टाउट स्क्वाड ने टिकट दलालों पर मारा छापा

samacharprahari

सौतेले पिता ने तीन साल की मासूम को दीवार से पटककर मार डाला

Prem Chand

सपा के प्रदर्शन और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत के विरोध से हुआ शुरू यूपी विधानसभा सत्र

samacharprahari

चाबहार प्रोजेक्ट में भारत को झटका, ईरान को नहीं चाहिए भारत की मदद

samacharprahari