निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपए डूबे
आईटी-बैंकिग-फाइनेंस के शेयर्स गिरते ही बाजार का मुनाफा बहा
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई। इस भारी गिरावट में पिछले 6 कारोबारी दिनों का सारा मुनाफा बह गया। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, फाइनेंस और बैंकिंग शेयरों में देखी गई। दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर जहां 39,728.41 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स भी 290.70 अंक यानी 2.43 फीसदी गिरकर 11,680.35 अंक पर क्लोज हुआ। इस भारी तबाही के कारण निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
इस कारोबारी दिन (गुरुवार को) शेयर बाजार के लिए तबाही के साथ गुजरा। बीएसई सेंसेक्स 1066.33 अंक या 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स भी 290.70 अंक यानी 2.43 फीसदी गिरकर 11,680.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 3.4 फीसदी की टूट दिखाई दी। एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 3.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में इस महीने 7.6 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन यह सारी तेजी गुरुवार को बह गई। शेयर बाजार में गुरुवार को एक दिन में निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
बता दें कि पिछले तीन सप्ताह में इसमें 4200 से ज्यादा अंकों का उछाल आया है। करीब 20 दिनों के बाद शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। 41 हजार की तरफ तेजी से बढ़ रहा सेंसेक्स इस भारी गिरावट के बाद घटकर 39700 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 11660 के स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को इसमें 300 अंकों के करीब गिरावट आई। सेंसेक्स 1066 अंकों की गिरावट के साथ 39728 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 290 अंकों की गिरावट के साथ 11680 पर बंद हुआ।
निफ्टी फाइनेंस 2.95 फीसदी, आईटी 2.87 फीसदी, पीएसयू बैंक 2.84 फीसदी, रियल्टी 2.38 फीसदी और मीडिया 2.81 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 157.22 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 में एकमात्र एशियन पेंट्स के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनैंशनल सर्विसेज, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर रहे। इनके शेयर में 4 फीसदी और उससे ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। असके अलावा, एसबीआई 3.60 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.91 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.32 फीसदी और
बजाज फाइनेंस में 4.68 फीसदी की गिरावट रही।