मुंबई। बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले कारोबारी सप्ताह की समाप्ति तक 2.30 लाख करोड़ यानी 2,30,219.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को भी फायदा हुआ है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण में 17,141.77 करोड़ रुपये की कमी आई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 2,278.99 अंक या 5.75 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई है। कारोबारी सप्ताह के दौरान 10 शीर्ष कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर नौ अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 68,430.18 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,948.29 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 38,484.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,83,771.94 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 34,892.98 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,05,629.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कारोबारी सप्ताह के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में 33,649.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 3,39,980.79 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, इन्फोसिस की बाजार हैसियत में भी 22,489.7 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,74,242.93 करोड़ रुपये हो गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 16,285.35 करोड़ रुपये बढ़कर 10,16,239.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 8,810.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,363.69 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,169.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,067.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्लोलॉजीज का स्थान रहा है।