December 11, 2024
ताज़ा खबर
Otherभारतराज्य

व्यापारी का अपहरण करने के आरोप में चार अरेस्ट

मांगी थी 35 लाख रुपये की फिरौती
अहमदाबाद। गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कच्छ जिले से एक व्यापारी को कथित रूप से अगवा करने और 35 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में राजस्थान से चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश सोनी (34) और राकेश सोनी (25)को जयपुर से पकड़ा गया, जबकि त्रिलोक चौहान (31) और संदीप सिंह (26) को राजस्थान के अलवर जिले में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अब भी फरार है, वह राजस्थान के सीकर का निवासी है।
एटीएस के अनुसार, पांच व्यक्तियों ने 19 जनवरी की रात बंदूक का भय दिखा कर गांधीधाम के व्यापारी मुकेश अग्रवाल को अगवा कर लिया था और वे उसे राजस्थान ले गये थे। एटीएस के अनुसार, अग्रवाल को सांचोर, जोधपुर रोड और जयपुर में विभिन्न स्थानों पर रखा गया और आरेापी अग्रवाल के रिश्तेदारों से 35 लाख रुपये की फिरौती वसूल करने में कामयाब रहे तथा आरोपियों ने दो दिन बाद उन्हें मुक्त कर दिया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से रिहा होने के बाद अग्रवाल ने गांधीधाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि आरोपियों ने 60,000 रुपये का उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया।

Related posts

माल्या, नीरव और मेहुल चोकसी से ईडी ने जब्त किए 18 हजार करोड़ रुपए

Prem Chand

5000 करोड़ के साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट की नजर में नहीं है ‘वैवाहिक बलात्कार’ कोई अपराध

samacharprahari

बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ में 10 पैसेंजर घायल

samacharprahari

झोपड़ी हटवाने पहुंचे भाजपा नेता को महिला ने पीटा

Prem Chand

वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Prem Chand