January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

लखनऊ में सीएम आवास के पास डबल मर्डर से सनसनी

सीनियर रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हुई निर्मम हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब राजधानी लखनऊ में एक डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। यह घटना लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके की रेलवे कॉलोनी की है। घटनास्थल से मुख्यमंत्री आवास की दूरी काफी कम है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को हुए डबल मर्डर केस ने सनसनी मचा दी है। राजधानी में हुई डबल मर्डर की वारदात कोई मामूली मर्डर केस नहीं बल्कि एक  हाई-प्रोफाइल केस है। भारतीय रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई।

इस पूरे मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि रेलवे के एक सीनियर अधिकारी आर.डी. बाजपेयी की पत्नी और उनके बेटे की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कमिश्नर ने बताया कि शनिवार को मां और बेटे दोनों का शव रेलवे कॉलोनी स्थित उनके घर पर पाया गया है। बता दें कि यह रेलवे कॉलोनी लखनऊ के वीवीआइपी क्षेत्र गौतमपल्ली में स्थित है।

 

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि मामले की शुरुआती जांच में ये लूटपाट के लिए की गई हत्या का मामला नहीं लग रहा है। फिलहाल पुलिस के कई सीनियर अधिकारी मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस घर में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया, उसमें घरेलू नौकर भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

 

Related posts

इंडिया रेटिंग्स ने कहा- जीडीपी 7.8 प्रतिशत रहेगी

samacharprahari

रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े हाइड्रो प्लांट को बनाया निशाना

Prem Chand

फयूचर, अमेजन के बीच ‘लेटर वॉर’, पहुंचे सेबी के ‘दरबार’

samacharprahari

ऑफलाइन रिटेलर्स को सक्षम बनाने में जुटा गोदरेज

samacharprahari

हांगकांग में झंडा दिखाने पर 180 लोग गिरफ्तार

Prem Chand

एनआईए ने निलंबित आईएएस से सोना तस्करी में फिर से की पूछताछ

samacharprahari