अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के मुरीद, कर दी तारीफ
इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार में किए गए प्रोजेक्ट के मुरीद मौजूदा सरकार के कई मंत्री भी हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा के बीहड़ों में स्थापित की गई सफारी की प्रशंसा इन दिनों योगी सरकार के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही कर रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब योगी सरकार का कोई मंत्री इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की तारीफ कर रहा है। इससे पहले साल 2019 में 24 नंबवर को शुभारंभ मौके पर राज्य के वन मंत्री दारा सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया भी इस परिकल्पना की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) का अवलोकन किया। इस दौरान इटावा सफारी पार्क के निदेशक राजीव मिश्रा की गैर मौजूदगी में उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत कृषि मंत्री के साथ रहे। मंत्री ने अपने अवलोकन के बाद विजटर बुक में सफारी के रखरखाव व कार्मिकों के व्यवहार की प्रशंसा की। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गौरव की बात बताया है। सफारी पार्क के निर्माण का कार्य वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। पहले यहां लायन सफारी बनाई जानी थी, लेकिन बाद में इटावा सफारी पार्क बनाकर इसमें चार सफारियां बनाई गई हैं।