प्रहरी सवांददाता, मुंबई | मुंबई में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारी में जुट गई है। तीसरे चरण के लिए बीएमसी करीब 75 और नए वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसके लिए बीएमसी ने शहर और उपनगरों के कुछ दवाखानों को चुना है। बीएमसी ने कुल 100 केंद्रों को बनाने का लक्ष्य रखा है। इन्हीं केंद्रों में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत 60 वर्ष व उससे अधिक बुजुर्गो और 45 वर्ष से अधिक उम्र के को- मॉर्बिड मरीजों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि तीसरे फेज़ के लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी वॉर्डों में कार्यान्वित होने वाले बीएमसी की डिस्पेंसरीज और मैटरनिटी होम, कोविड केयर सेंटर-1 को भी वैक्सीनेशन के लिए अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।