November 7, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10

बिजली चोरी के जुर्म में कंपनी मालिक को दो साल की जेल

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने बिजली चोरी के मामले में कपड़ा कंपनी के 60 वर्षीय मालिक को दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। जिला न्यायाधीश पी. पी. जाधव ने एक अप्रैल को यह आदेश दिया और इस आदेश की प्रति मंगलवार को उपलब्ध कराई गई। अदालत ने कहा कि अगर दोषी जुर्माना भरने में नाकाम रहता है तो उसे एक साल की अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी।
अतिरिक्त लोक अभियोजक विवेक कादु ने अदालत को बताया कि 18 अक्टूबर 2003 को महाराष्ट्र प्रदेश बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के कुछ इंजीनियरों ने ठाणे के भिवंडी शहर में एक कपड़ा कंपनी का निरीक्षण किया और पाया कि उसके बिजली के मीटर से छेड़छाड़ की गई है। बाद में कंपनी के मालिक को 85,75,425 रुपये की बिजली चोरी का दोषी पाया गया। अदालत ने आदेश दिया कि जुर्माना राशि में से 85,75,599 रुपये बिजली कंपनी को दिए जाए।

Related posts

महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Prem Chand

देशभर में गुरुवार को होगा चार घंटे का आंदोलन

samacharprahari

‘हमारा गठबंधन 45 सीटों पर दर्ज करेगा जीत’

samacharprahari

TRP घोटाला: रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीओओ को किया गया गिरफ्तार

Girish Chandra

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नवनीत राणा के घर में घुसने की कोशिश की

Prem Chand

कानपुर के दो सिपाही छेड़छाड़ में सस्पेंड

samacharprahari