लखनऊ । अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पेशी हुई। बता दें कि विशेष सीबीआई कोर्ट 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अभियुक्त 32 लोगों के बयान दर्ज कर रही है। कल्याण सिंह के अलावा धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दूबे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।
कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मीडिया मौजूद रही। अयोध्या ढांंचा गिराये जाने के मामले में कुल 49 लोगो को आरोपित बनाया गया था। इससे पहले मामले में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के बयान दर्ज हुए थे।
इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करने के लिए रोजाना काम कर रही है।