पंजाब नेशनल बैंक शेयरधारकों की 19 वी वार्षिक आम बैठक हुई। एजीएम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैंक के वार्षिक सम्मेलन वर्चुअल कॉन्फरन्स के माध्यम से आयोजित पूरी हुई, जिसमें शेयरधारकों को सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में रिमोट लोकेशन के जरिये दूरदराज के स्थानों से खाताधारकों ने हिस्सा लिया। इस सालाना बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजेश कुमार यदुवंशी, पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय दुबे, बैंक के एमडी और सीईओ सी.एच.एस. एस. मल्लिकार्जुन राव, बैंक के कार्यकारी निदेशक अगय कुमार आजाद और कार्यकारी निदेशक संजय कुमार मौजूद थे।