December 9, 2024
ताज़ा खबर
Otherराज्य

नकली अधिकारी बताकर 54 हजार की लूट

मुंबई। कोविड जांच ​​अधिकारी बता कर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के चेंबूर इलाके में दो लोगों को कथित तौर पर कोविड जांच ​​अधिकारी बताने और धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चेंबूर निवासी पीड़ित अब्दुल शेख ने बताया कि 30 जून को वह चेंबूर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। उसी समय दोनों आरोपियों ने उस पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। दोनों ने खुद को कोविड 19 जांच अधिकारियों के रूप में पेश किया। निरीक्षण करने के बहाने आरोपियों ने उसके बैग की तलाशी ली। बैग में रखे उससे एटीएम कार्ड को निकालकर जबरन 54,000 रुपये बैंक से निकाल लिए।
चेंबूर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन के क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक हेमंत गुरव ने कहा कि गिरफ्तारी के समय आरोपियों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है।

Related posts

असहमति को दबाने के लिए आतंकवाद निरोधी कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

samacharprahari

बिहार चुनाव में देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

Girish Chandra

सरकारी बाबू अब दफ्तरों में फोन उठाने पर ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहेंगे

samacharprahari

तीन नेपाली समेत पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Prem Chand

SCI में 63.75% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

samacharprahari

तेल निकाल रहे हैं पेट्रोल, डीजल और सरकार!

samacharprahari