नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मंगलवार को दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर को आधा किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर मंगल पुत्र दुली चंद निवासी गाजियाबाद तथा इरफान पुत्र बाबू खान निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश काफी दिनों से गांजा बेच रहे हैं। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अर्जुन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया।
