कोरोना की दूसरी लहर के बीच आई अच्छी खबर
रेटिंग एजेंसी मूडीज और फिच की रिपोर्ट ने जताया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
प्रहरी संवाददाता, मुंबई
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पनपीं चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज की टिप्पणी से राहत मिली है। एजेंसी ने कहा कि कोरोना संकट बढ़ने से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि भारत की ग्रोथ डबल डिजिट में होगी। इससे पहले मूडीज ने फरवरी 2021 में अनुमान जताया था कि चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 13.7 फीसदी रह सकती है, जबकि मार्च में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने भी 12.8 फीसदी का अनुमान लगाया है।
हर सप्ताह 1.25 अरब डॉलर का नुकसान
कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों ने आवाजाही और कारोबार पर अंकुश लगाने शुरू कर दिए हैं। देश के महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थानीय लॉकडाउन लगाए जाने से अर्थव्यवस्था को हर सप्ताह औसतन 1.25 अरब डॉलर का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 1.40 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है। ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मौजूदा अंकुश मई के अंत तक रहते हैं, तो इससे आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का सामूहिक नुकसान 10.5 अरब डॉलर और मौजूदा मूल्य पर जीडीपी का नुकसान 0.34 प्रतिशत का रह सकता है।