January 24, 2025
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

किसान आंदोलन होगा तेज, 18 फरवरी को चार घंटे ‘रेल रोको’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं, किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। लेकिन केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। इस बीच, अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन करने की घोषणा की है। बुधवार को सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में कहा है कि राजस्थान में 12 फरवरी से टोल संग्रह नहीं करने दिया जाएगा। पूरे देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ अभियान चलाया जाएगा।’ किसानों ने यह भी कहा है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान की याद में देशभर में कैंडल मार्च, मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि आंदोलनकारी किसान केंद्र में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसान नेता आंदोलन के प्रसार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि केंद्र किसानों के मुद्दों का स्थायी समाधान नहीं कर देता। देशभर से 40 लाख ट्रैक्टरों को शामिल कर इस आंदोलन को विस्तारित किया जाएगा।

Related posts

ईडी के सामने पेश नहीं हुए देशमुख

samacharprahari

फर्जी मुठभेड़ में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला : पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को आजीवन कारावास

samacharprahari

पाकिस्तान में ईशनिंदा पर बैंक प्रबंधक की हत्या, सुरक्षाकर्मी को मौत की सजा

Prem Chand

फ़ोर्ब्स की टॉप 10 में शामिल इकलौते बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार

samacharprahari

चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया, उसी से ATM उखाड़ उड़ाया कैश बॉक्स

Prem Chand

इराक के राजनीतिक घटनाक्रम से तेल सप्लाई प्रभावित होने का डर

Vinay