January 18, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

कबाड़ नीति घोषित करे सरकारः फाडा

यात्री कारों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 9 प्रतिशत घटी

स. प्र. बिजनेस, मुंबई

वाहन विक्रेताओं के संगठन फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द ही प्रोत्साहन आधारित वाहन की कबाड़ नीति की घोषणा करे। संगठन ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि जिन ढांचागत परियोजनाओं को ठेके पर दे दिया गया है, उनके लिए सरकार को जल्द ही कोष जारी करना चाहिए। सरकार के ऐसा करने से मांग बढ़ेगी और वाहनों का उत्पादन भी बढ़ेगा। फाडा की हालिया रिपोर्ट में यात्री कारों की बिक्री में 9 फीसदी और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 30.32 प्रतिशत कमी आने का दावा किया गया है।

ऑटो सेगमेंट की रिपोर्ट जारी
फाडा की ओर से ऑटो सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें कहा गया कि अक्टूबर माह में यात्री कारों (पीवी) की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। इस साल बिक्री घटकर 2,49,860 इकाई रह गई है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 30.32 प्रतिशत घटकर 44,480 इकाई रह गई। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 26.82 प्रतिशत घटकर 10,41,682 इकाई रह गई है। आपूर्ति नहीं हो पाने से वाहनों का पंजीकरण धीमा पड़ा है। फाडा देशभर के 1,464 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,257 कार्यालयों से आंकड़े जुटाती है।

कॉमर्सियल 30.32 फीसदी घटा
फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन के मुताबिक यात्री कारों की बिक्री एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 2,73,980 इकाई रही थी। इस साल इसमें 8.8 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। अक्टूबर 2020 में 2,49,860 इकाई की बिक्री हुई है। इसके अलावा, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस साल 30.32 प्रतिशत घटकर 44,480 इकाई रह गई है, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 63,837 वाहन रहा था।

दोपहिया बिक्री 26.82 फीसदी घटी
फाडा की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले माह 26.82 प्रतिशत घटकर 10,41,682 इकाई रह गई। एक साल पहले अक्ट्रबर 2019 में कुल 14,23,394 वाहनों की बिक्री हुई थी। इसी प्रकार, तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 64.5 प्रतिशत घटकर 22,381 वाहन रही है। एक साल पहले अक्टूबर में यह बिक्री 63,042 इकाई रही थी।

ट्रैक्टर की बढ़ी मांग
हालांकि, इस दौरान ट्रेक्टर की बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 55,146 इकाई तक पहुंच गई। एक साल पहले इसी माह के दौरान देश भर में 35,456 ट्रैक्टर्स बेचे गए थे। कुल मिलाकर पिछले माह सभी तरह के वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 23.99 प्रतिशत घटकर 14,13,549 इकाई रही है। पिछले साल अक्ट्रबर 2019 में यह 18,59,709 इकाई रही थी।

नए वाहनों का पंजीकरण तेज
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने बिक्री आंकड़ों के बारे में कहा कि नवरात्रि के दौरान वाहनों की बिक्री पंजीकरण में तेजी देखी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद अक्टूबर माह में वाहनों की बिक्री पिछले साल इसी माह के मुकाबले कम ही रही। गुलाटी ने कहा कि नये वाहनों को लेकर अच्छी मांग रही है, लेकिन शुरुआती स्तर की मोटर साइकिल को लेकर मांग कमजोर ही रही। उन्होंने कहा कि स्थानीय सामान के आवागमन को लेकर जहां छोटे वाणिज्यिक वाहनों को लेकर अच्छी मांग रही, वहीं मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन वर्ग में लगातार भारी गिरावट रही।

Related posts

रेलवे ने छह साल में 72,000 ‘गैर-जरूरी’ पदों को किया खत्म

samacharprahari

मामले को कूटनीतिक ढंग से हल करना चाहिए

samacharprahari

बागी विधायकों को ‘सुप्रीम’ राहत

samacharprahari

नक्सल हमले में 5 जवान शहीद, 10 नक्सली ढेर

samacharprahari

फर्जी टीडीएस रिफंड के जरिए करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा

Prem Chand

‘वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से नहीं हटाएंगे नरेंद्र मोदी का फोटो’

Prem Chand