मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (के समक्ष अपनी याचिका में संशोधन करते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) से उनके बंगले पर ‘अवैध’ विध्वंस के लिए दो करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। अपनी संशोधित याचिका में रनौत ने आरोप लगाया कि बीएमसी की ओर से उनकी संपत्ति को गिराने का फैसला महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनकी टिप्पणियों का सीधा परिणाम था।
बता दें कि पिछले कई दिनों से कंगना की शिवसेना के साथ सार्वजनिक तौर पर मौखिक जंग जारी है। कंगना के पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर (पीओके) की तुलना मुंबई से करने वाले बयान के बाद, राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी भी कंगना को लगातार जवाब दे रही है। कुछ दिनों बाद कंगना ने एक वीडियो संदेश में यह भी कहा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ‘फिल्म माफिया’ से ज़्यादा मुंबई पुलिस से डरती हैं। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित रूप से कहा था, “हम उनसे विनम्र निवेदन करते हैं कि वे मुंबई न आएं। यह कुछ और नहीं, बल्कि मुंबई पुलिस का अपमान है।”
गौरतलब है कि 9 सितंबर को बीएमसी ने बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगले में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद 10 सितंबर को कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया।