2024 के पहले दो महीने में 6,760 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए
डिजिटल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में धनबल और प्रलोभन पर चुनाव आयोग की दृढ़ एवं ठोस कार्रवाई से एजेंसियों ने 8,889 करोड़ रुपये की जब्ती की है। मादक पदार्थों की जब्ती में योगदान 3,958 करोड़ रुपये है, जो कुल जब्ती का 45 प्रतिशत है। कैलेंडर वर्ष के पहले दो महीनों में ही 6,760 करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ जब्त किए गए।
ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों सहित प्रलोभनों के खिलाफ बढ़ी हुई सतर्कता के कारण बड़ी जब्ती और कार्रवाई में निरंतर वृद्धि हुई है। मादक पदार्थों की बरामदगी अधिकतम रही है।
1 मार्च से 18 मई 2024 तक 849.15 करोड़ रुपए कैश और 3958.85 करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े गए हैं। इसके अलावा, 1260.33 करोड़ रुपए के जेवरात और 2006.56 करोड़ रुपए के मंहगे गिफ्ट आइटम भी जब्त किए गए हैं।
व्यय निगरानी, सटीक डेटा व्याख्या और प्रवर्तन एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जिलों और एजेंसियों की नियमित समीक्षा कार्रवाई के कारण 1 मार्च से जब्ती में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।