ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

मुद्रास्फीति में राहत, लेकिन दरों में स्थिरता जरूरी: गवर्नर

Share

मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के मुखिया ने वैश्विक अनिश्चितताओं पर जताई चिंता

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि मुद्रास्फीति में आई कमी से ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश जरूर बनी है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं और पिछली कटौतियों का पूरा असर न दिखने के कारण मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने फिलहाल दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया है।

गवर्नर मल्होत्रा ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जून में ‘सीमित गुंजाइश’ की बात कही गई थी, लेकिन अब स्थिति थोड़ी बेहतर है और “कटौती की गुंजाइश” स्पष्ट तौर पर मौजूद है। फिर भी, वर्तमान वैश्विक माहौल और घरेलू नीतिगत प्रभावों को देखते हुए दरों को स्थिर रखना ही उचित समझा गया।

उन्होंने कहा, “अभी भी वैश्विक स्तर पर कई अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। हर सप्ताह नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं, इसलिए यह समय सतर्क रहने का है।” एमपीसी की बैठक में मौद्रिक रुख को ‘तटस्थ’ से ‘उदार’ करने पर भी चर्चा हुई, जिसमें छह में से दो सदस्यों ने बदलाव का समर्थन किया।

वृद्धि को लेकर गवर्नर ने बताया कि पहली तिमाही के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, लेकिन दूसरी छमाही में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव से। हालांकि, भारत की घरेलू मांग मजबूत है, जिससे इन प्रभावों का असर सीमित रह सकता है।


Share

Related posts

एटीएस ने बब्बर खालसा से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Vinay

उत्तर प्रदेश के कम से कम 22 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज: एडीआर

Prem Chand

गलत इंजेक्‍शन ने ली किशोरी की जान

Prem Chand

Sanjay Manjrekar axed from BCCI’s commentary panel, may not be included in IPL 2020: Report

Admin

भाषा को लेकर हिंदुस्तानी नजरिया अपनाइए, हिंदुत्ववादी नहीं

Prem Chand

102 करोड़ कैश को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में ठनी

samacharprahari