तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज
डिजिटल न्यूज़ डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।
#WATCH | On the death of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after suffering a cardiac arrest, Congress leader Surendra Rajput says, “Today Mukhtar Ansari’s death in the jail raises a big question BJP-led UP Government…This should be investigated thoroughly so that… pic.twitter.com/SQzlRHPlc7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप
मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।