ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

कोविड काल में कुरियर और डाक से मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में हुई वृद्धि: रिपोर्ट

Share

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020-21 के दौरान कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लगाए गए प्रतिबंधों और डार्कनेट के इस्तेमाल में वृद्धि की वजह से भारत में कुरियर और डाक सेवा के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एनसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में केवल 27 ऐसे कुरियर और डाक जब्त की गई थी, जिसमें मादक पदार्थ भेजे गए थे। वहीं, वर्ष 2018 में 40 और वर्ष 2019 में 67 पार्सल जब्त किए गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड प्रभावित वर्ष 2020 में 260 और वर्ष 2021 में 146 ऐसी डाक पकडी गई, जिनमें मादक पदार्थ भेजे गए थे। वर्ष 2021 में पकड़े गए पार्सल की संख्या 2019 में मुकाबले लगभग दोगुनी थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वर्ष 2021 के दौरान भारत में 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया गया।

एनसीबी की रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2020-21 के दौरान गांजे की तस्करी में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। हालांकि कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद सिंथेटिक मादक पदार्थों की आपूर्ति में कमी आई थी।

 


Share

Related posts

राजद्रोह कानून पर केंद्र सरकार कर रही समीक्षा 

Prem Chand

महाराष्ट्र को अनलॉक करने में नहीं करेंगे जल्दबाजी : मुख्यमंत्री

samacharprahari

नियत्रंण रेखा पर पाक सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Prem Chand

ईरान पर अमेरिकी हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : रूस

Prem Chand

रिलायंस रिटेल में सिल्‍वर लेक करेगी 7500 करोड़ का निवेश

samacharprahari

अमेरिका को मिसाइल हमले का खतरा!

Vinay