पुणे की डॉक्टर ने ठगों को दिए थे बेटी को डॉक्टर बनवाने की कीमत, ठगे जाने से हुआ खुलासा
मुंबई। नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए पुणे की एक डॉक्टर से 41 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, ठगी की यह घटना सितंबर 2019 से दिसंबर 2020 के दौरान घटी। पुणे निवासी शिकायत कर्ता पेशे से डॉक्टर हैं। डॉ शिल्पा ढेकले (44) ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी का दाखिला शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर में कराने के लिए सचिन कश्यप, श्रीकांत, चंद्रशेखर आत्राम और साखरे नाम के व्यक्तियों को 41 लाख रुपये दिए थे। इन व्यक्तियों ने उनकी बेटी का दाखिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में कराने का वादा किया था।
शिकायत के आधार पर अजनी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धाराएं 420, 406 और 34 लगाई गई हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।