ताज़ा खबर
Top 10ताज़ा खबरभारत

मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद चीन ने रिहा किए 10 भारतीय सैनिक

Share

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प के बाद 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई जवानों के लापता हुए थे। इस बीच तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत मेजर स्तर की बातचीत के बाद चीन ने दस भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया है। इनमें चार अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, सेना की ओर से इस संबन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि हिंसक झड़प में चीनी सेना ने 10 जवानों को बंधक बना लिया था।

चीन के साथ जारी सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना ने गुरुवार को उन मीडिया खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में तीन दिन पहले चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़पों के बाद उसके कई सैनिक लापता है। सेना ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि हिंसक झड़प के बाद कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं हैं।दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बैठकें गलवान घाटी में हिंसा के बाद पैदा हुए तनाव को कम करने को लेकर चल रही हैं। गुरुवार को हुई तीसरी बातचीत सकारात्मक बिंदुओं पर तो खत्म हुई है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।


Share

Related posts

कोर्ट का राहुल, केजरीवाल, अखिलेश पर कार्रवाई की मांग वाली अर्ज़ी पर सुनवाई से इनकार

Prem Chand

सिंगापुर से बैंकॉक जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे

Girish Chandra

डि-ग्रोथ के जाल से निकलेगा रिटेल सेक्टर, रिकवरी के अच्छे संकेत

Prem Chand

लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक टली

samacharprahari

राहुल के फोन कॉल के बाद आरजेडी की आपात बैठक

samacharprahari

निजी अस्पताल में टीके की अधिकतम कीमत 250 रुपए

samacharprahari