आगरा में होम स्टे में महिला कर्मचारी से हुए गैंगरेप के मामले में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, गैंगरेप के जो आरोपी अरेस्ट हुए हैं, वे पहले स्पा सेंटर चलाते थे। वहां से सेक्स रैकेट चलाते थे।
डिजिटल न्यूज डेस्क, आगरा। उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार भले ही महिला सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर ले, लेकिन जिस तरह सूबे में हत्या, बलात्कार की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, उसने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने के बाद इस गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आगरा गैंगरेप मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर बंद हुआ तो आरोपी होम स्टे में देह व्यापार कराने लगे थे।
बता दें कि आगरा में मंगलवार को एक होम स्टे में बतौर कर्मचारी काम करने वाली महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें महिला को चार आरोपी घसीट कर कमरे में ले जाते दिखाई दे रहे हैं और कथित तौर पर उसके साथ गैंग रेप करते हैं।
देह व्यापार कराना चाहते थे आरोपी
इस मामले को लेकर आगरा सदर की एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि होम स्टे देह व्यापार का अड्डा बन गया था। इस होम स्टे को रवि नाम के आरोपी ने 45 हजार रुपये महीने के किराए पर लिया था। आरोप है कि वह युवतियों को होम स्टे में बुलाता था और ग्राहकों को उनकी तस्वीरें भेजकर देह व्यापार कराता था।
आरोपी पहले भी स्पा सेंटर चलाते थे और वहां देह व्यापार में लिप्त थे। जब वह बंद हो गया, तो इन्होंने होम स्टे के जरिए फिर से यही काम शुरू कर दिया। ग्राहकों से मिले कमीशन को आपस में बांट लेते थे।
ग्राहक के साथ कमरे में किया बंद
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे 11 नवंबर की रात को दिवाली पूजा और मिठाई देने के बहाने बुलाया गया था। वहां मौजूद सभी आरोपियों ने उसे दो ग्राहकों से 5 हजार रुपये लाकर देने को कहा। इसके बाद जीतू, सोनू, मनीष, रिया समेत अन्य आरोपियों ने उसे घसीटकर ग्राहक के साथ कमरे में बंद कर दिया, जिसने उसका रेप किया।
इस मामले में ने पुलिस रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष कुमार, अशोक और एक अन्य को आरोपी बनाया है। महिला से गैंगरेप के मामले में आरोपी रवि, जितेंद्र, मनीष और एक महिला रिया को जेल भेज दिया गया है।