नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। अब तक इस वायरस के 11 लाख 18 हजार 17 मरीज हो चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि देश में कोविड-19 का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इस सप्ताह देश भर में कोरोना से कुल 2.40 लाख नए मरीजों की शिनाख्त की गई है। पिछले चार सप्ताह में ही देश में 6.9 लाख मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।
एक सप्ताह में 21 फीसदी नए केस
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। पिछले 24 घँटे में 40 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। रविवार को 40 हजार 253 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके पहले शनिवार को भी 38 हजार 902 नए केस मिले थे। हालांकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 7 लाख के पार हो गया है। अब तक 7 लाख 339 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के 21 फीसदी केस महज एक हफ्ते के अंदर आए हैं।
7.86 लाख मरीज ठीक हुए
देश भर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 22 से 28 जून के बीच कोरोना के कुल 1.2 लाख केस सामने आए थे। इसके बाद 29 जून से 5 जुलाई के बीच कोरोना संक्रमण के कुल 1.5 लाख मामले रिकॉर्ड हुए। पिछले सप्ताह यानी 6 से 12 जुलाई के बीच कोरोना संक्रमण से 1.8 लाख लोग प्रभावित हुए। इसी तरह, 13 से 19 जुलाई तक देश में 2.4 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 3 लाख 90 हजार 459 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक इस वायरस से 27 हजार 497 मरीजों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही 7 लाख 86 लोग इस महामारी से रिकवर कर चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में एक लाख 25 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख से ज्यादा हो गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मृत्युदर 2.5 फीसदी से कम दर्ज की गई है। रविवार को कोविड-19 के मौजूदा संक्रमितों लोगों की तुलना में ठीक हो चुके लोगों को संख्या 3,04,043 अधिक हो गई है। अब तक कुल 6.77 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
देश में 1.4 करोड़ लोगों की टेस्टिंग
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। रविवार तक कोरोना के 2 लाख 56 हजार 39 टेस्ट हुए हैं।