मुंबई, 21 फरवरी । गल्ला कारोबार में पूर्वांचल में अग्रणी शाहगंज विधानसभा सीट पर सपा के शैलेंद्र यादव निषाद पार्टी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे है। ऐसे मे इस सीट पर सपा का दो दशक से चला आ रहा कब्जा फिलहाल मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रही है। शाहगंज विधानसभा में यादव वोटरों की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही शैलेंद्र यादव की पकड़ हर वर्ग में होने के कारण लगातार विधायक बनते चले आ रहे हैं।
भाजपा नेता पूर्व प्रमुख रमेश सिंह निषाद पार्टी के सिंबल पर मैदान में उतरे हैं। लेकिन बारीकी से नज़र डालें तो ऐसा प्रतीत होता है कि निषाद समाज का एक तबका रमेश सिंह को स्वीकार नही कर पा रहा है।